"एक कविता" मेरी सबसे अच्छी दोस्त श्रेया के लिए..BY SHIVANKIT TIWARI "SHIVA"

किन लफ्जों में बयाँ करू मैं उसकी कहानी,
मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं परियों की रानी,

दिलों पर हमेशा वो सबके राज करती है,
सच कहने से ना कभी हिचकिचाती है ना डरती है,

लोभ,द्वेष,ईर्ष्या,से उसका न कोई नाता है,
आत्मविश्वास से है भरपूर न झूठ उसको भाता है,

चेहरे पे उसके मुस्कराहट हरदम रहती है बरकरार,
इस आधुनिकता में भी है उसके उच्च संस्कार,

मेहनती,ईमानदार पढ़ाई में है बेहद होशियार,
हर परिस्थितयों को संभालने की कला है उसकी शानदार,

अद्भुत,नायाब,खूबसूरत बेहिसाब,
हर कला में माहिर उसका कोई न जबाब,

दोस्ती और दोस्तों की असली पहचान हैं वो,
सच में कालेज की शान और दोस्तों की जान है वो,

बहुत सहज,सरल,सभ्य और समझदार है,
थोड़ी नादान हैं पर व्यक्तित्व शानदार है,

"श्रेय" मत देना कभी मैंने लिखे जो अल्फाज है,
"श्रेया" तू सदा आगे बढ़े ये मेरे दिल की आवाज है,

-शिवांकित तिवारी "शिवा"
   युवा कवि एवं लेखक 

Date:-07/01/2019


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

It was snapped in half' - Maxwell explained about his injury

छेड़खानी करने पर जीजा-साले ने उतारा मौत के घाट:रीवा में 13 माह पहले युवक की हत्या, 4 महीने गुजरे तो मिला नर कंकाल, 408 दिन में खुलासा

परवीन शाकिर के मशहूर शेर