दिलों पर हमेशा वो सबके राज करती है,
सच कहने से ना कभी हिचकिचाती है ना डरती है,
लोभ,द्वेष,ईर्ष्या,से उसका न कोई नाता है,
आत्मविश्वास से है भरपूर न झूठ उसको भाता है,
चेहरे पे उसके मुस्कराहट हरदम रहती है बरकरार,
इस आधुनिकता में भी है उसके उच्च संस्कार,
मेहनती,ईमानदार पढ़ाई में है बेहद होशियार,
हर परिस्थितयों को संभालने की कला है उसकी शानदार,
अद्भुत,नायाब,खूबसूरत बेहिसाब,
हर कला में माहिर उसका कोई न जबाब,
दोस्ती और दोस्तों की असली पहचान हैं वो,
सच में कालेज की शान और दोस्तों की जान है वो,
बहुत सहज,सरल,सभ्य और समझदार है,
थोड़ी नादान हैं पर व्यक्तित्व शानदार है,
"श्रेय" मत देना कभी मैंने लिखे जो अल्फाज है,
"श्रेया" तू सदा आगे बढ़े ये मेरे दिल की आवाज है,
-शिवांकित तिवारी "शिवा"
युवा कवि एवं लेखक
Date:-07/01/2019
#blessed😊
ReplyDelete