"एक कविता" रिया के लिये..BY SHIVANKIT TIWARI "SHIVA"
सबसे जुदा सबसे अलग हो तुम..
हमेशा चेहरे में मुस्कान रखती हो,
सच में लड़की गजब हो तुम..
सबसे घुल मिल करके रहना,
अपनी बात बेझिझक कहना,
बेफिक्र है,हर डर से आजाद हैं वो,
सच बोलती है हरदम लड़की नायाब हैं वो,
दोस्तों की वो जान है,
यारी निभाना उसका काम है,
कॉलेज की है वो मेरे टॉपर,
पढ़ती है वो सब कुछ प्रॉपर,
मेहनत करती हैं वो डटकर,
लड़की हैं वो सबसे हटकर,
शांत,सरल,सहज,सभ्य और समझदार है,
विनम्रता पहचान उसकी और उच्च संस्कार है,
सोच उसकी अच्छी हैं और वाणी में मिठास हैं,
सच कहूँ तो लड़की बहुत दिल-खुश बिंदास हैं,
मेरी सबसे अच्छी दोस्त जिसके लिये मैने लिख दिया,
बहुत अच्छी,बहुत सच्ची,दोस्त मेरी हैं रिया,
-शिवांकित तिवारी "शिवा"
युवा कवि एवं लेखक
दिनांक-07/01/2019

Comments
Post a Comment