"सफर जिंदगी का"-POEM BY- SHIVANKIT TIWARI "Shiva"


अजीबोगरीब था सफर मेरा,
शुरुआत मे मैने कोई शुरुआत ही न की,
निकला जब घर से अनजान था मैं,
रास्ते में भी किसी से मुलाकात ही न की,
दिल मे जुनून था,उबलता मेरा खून था ।
तपिश थी,लगन थी सफर में सुकून था ।
न साथी कोई,न सहारा कोई था ।
किसी ने किया न इशारा कोई था ।
मैं आगे बढ़ा और बढ़ता गया मैं,
सफर के सफर में सफर कर गया मैं ।
सफर जिन्दगी का सुहाना सफर है,
सभी ने सफर से सफर ही किया है,
मैने भी इस सफर के सफर को समझ के
जिन्दगी के सफर को किया शुक्रिया है।।


-शिवांकित तिवारी "शिवा"
  युवा कवि एवं लेखक
   

Comments

Popular posts from this blog

"एक कविता" रिया के लिये..BY SHIVANKIT TIWARI "SHIVA"

"वो अपना यार"- "कविता" - BY SHIVANKIT TIWARI "SHIVA"

It was snapped in half' - Maxwell explained about his injury