Big Boss 16: Nimrit kaur ahluwaliaके बॉयफ्रेंड की हो सकती है बिग बॉस में एंट्री, क्या बदलेगा समीकरण, क्या होगा abdu rozik का रिएक्शन
nimrit kaur ahluwalia कथित बॉयफ्रेंड के साथ |
Big Boss के शो को रोचक बनाने के लिए मेकर्स काफी प्रयोग कर रहे हैं। अब ऐसी चर्चा है कि शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है।
खबरों की मानें तो निम्रत कौर अहलूवालिया के कथित बॉयफ्रेंड माहिर पांधी को शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए लाया जा सकता है।वह शो में निम्रत को समर्थन देने के लिए पहुंच सकते हैं।निम्रत और माहिर की बात करें, तो दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं।The Khabri के ट्वीट से वायरल हुई ख़बर-इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की गई है।द खबरी ने अपने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'निम्रत के सह-कलाकार माहिर को वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच किया गया है।'सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर चर्चा भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने माहिर की एंट्री की खबर पर खुशी जताई, तो वहीं कइयों का मानना है कि मेकर्स ने ड्रामा क्रिएट करने के लिए ऐसी योजना बनाई है।
Comments
Post a Comment